Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeशांतिपूर्ण तरीके से मनाये मोहर्रम व श्रवणमास का त्योहार दिनेश कुमार सरोज

शांतिपूर्ण तरीके से मनाये मोहर्रम व श्रवणमास का त्योहार दिनेश कुमार सरोज

शांति पूर्वक तरीके से निकाले जुलूस थाना प्रभारी

लोटन सिद्धार्थनगर। अगामी मोहर्रम व जगरनाथ स्वामी मन्दिर पर रथ यात्रा और श्रवणमास त्यौहार को लेकर बुधवार को थाना लोटन प्रांगण में धर्म गुरुओं प्रधान व संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। थाना प्रभारी दिनेश कुमार सरोज ने उपस्थित लोगों से कहा कि मोहर्रम पर्व को मनाने की परम्परा बहुत पुरानी है ‌आपसी मेल मिलाप भाई चारे के साथ त्यौहार मनाना चाहिए।यह त्योहार दोनों समुदाय के लोग मनाते है और ताजिया बनाते है जुलूस निकालते है जूलूस शांति पूर्ण तरीके से निकाले। हर त्योहार हमें आपसी और भाई चारगी की सीख देता है त्योहार मिलजुल कर मनाये साथ साथ श्रवणमास माह का महिना भी आने वाल है एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते है जो समाज में विरोध पैदा करवाना चाहते है ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

अगर कहीं तजिया ले जाने में दिक्कत हो तो उसे बताये उस रास्ते को साफ कराया जाये ताकी कर्बला जाते समय दिक्कत न हो और कोई भी व्यक्ति त्योहारों में अड़चन डालने का प्रयास करेगा पुलिस उसके साथ कड़ाई से निपटेगी। जगरनाथ स्वामी मन्दिर से इसी माह मे एक जुलूस निकाला जाता है आप लोग शांति माहौल से निकाले उसमे भी सहयोग करे । कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे उसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस आपके साथ है।बैठक में उप निरीक्षक विरेन्द्र कुमार पासवान,उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक नन्दा प्रसाद, कांस्टेबल जयहिन्द कुमार निषाद,हेड कांस्टेबल सन्तोष, संजीत गुप्ता, राजेश यादव, लक्ष्मण,जनार्दन यादव, अनिल यादव, कन्हैया यादव, शैलेन्द्र यादव,सुनील यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष अरबिन्द मणि त्रिपाठी, कमलेश चौरसिया, धीरेन्द्र नाथ चौबे,मोहम्मद सलीम पंकज वर्मा, महबूब अली,अरबाज चौधरी,अब्दुल हकीम,वसीर मोहम्मद,रहमान खान, अनुराग कसौधन, पिंकू गुप्ता, गोविंद राव,मोहम्मद रजा, मौलाना अय्यूब सोनू मिश्रा,आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular