ईद-उल-फितर को आपसी सौहार्द के साथ मनायें: डीएम

0
113

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। ईद-उल-फितर पर्व को लेकर आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ बैठक कर पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने में सहयोग का आह्वान किया। जिस पर उन्होंने भी अपनी ओर से हर संभव सहयोग के साथ-साथ अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी।
आज कलेक्ट्रेट स्थित तहसील सदर के सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में रमजान माह के पश्चात मनाये जाने वाले ईद-उल-फितर को लेकर मुस्लिम धर्म गुरूओं की बैठक संपन्न करायी गयी।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि आगामी ईद-उल-फितर पर्व को लेकर सभी लोग आपसी समन्वय व सहयोग बनाये रखे, क्योंकि पर्व हमंे शांति और आपसी भाईचारे का संदेश देते है। सभी लोग मिल-जुलकर पर्व मनाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने भी सभी लोगों से कहा कि वह पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराने मंे अपना योगदान दें। इस दौरान शहर काजी नदीम अख्तर ने बताया ईदगाह के बाहर के नालों की साफ सफाई व पानी का इंतजाम भी होना चाहिए। जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलाना मौलवी फरीद मजाहिरी, समाज सेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज़ ने कहा के जैसे मंदिर और मस्जिद के लाउड स्पीकर उतरवा दिए गए हैं, जिसमें 2018 में शासन के द्वारा परमिशन दी गई थी, जिसमें वह भी चाहते है कि ईद तक उसी परमिशन पर एक हॉर्न और हल्की आवाज की अनुमति दी जाए। आगे जो भी शासन का आदेश आएगा हम उसको अमल में लायेंगे। अधिकारियों ने सबके सुझाव सुनकर ईद पर अच्छी व्यवस्था होने का आश्वासन दिया। बैठक में मौलाना साजिद कासमी, मौलाना शहीद मज़ाहिरी, डॉ.शाहिद जुबैरी, पंडित जयनाथ शर्मा, सुरजीत कुमार, हुमायूं अहमद, सरफराज खान, अनवर अली, अरशद जमाल, माजिद खान आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here