अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चला अभियान,40 लीटर कच्ची शराब व 4 कुंतल लहन हुआ बरामद

0
17
सुल्तानपुर ।आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ,उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी व उपजिलाधिकार कादीपुर के पर्यवेक्षण में गिरिराज सिंहआबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 कादीपुर,संजय मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1,व पुलिस की टीम द्वारा अभियान चलाया गया।तहसील कादीपुर क्षेत्र के कादीपुर खुर्द , जंगलिया , सिपाह ,एट भट्टों,  में दबिश देकर लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद  किया गया।साथ ही मौके पर लगभग 400 किलो लहन के साथ कुल 02 अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। जिसमें क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों,  ढाबा,कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई।
ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब  नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।  टीम द्वारा  लोगों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें अन्यथा यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसके अतिरिक्त देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकान पर उपलब्ध स्टाक का सत्यापन करते हुये बोतलों पर लगे कयूआरकोड चेक किया गया, किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया जाना नहीं पाया गया।आबकारी ‌ टीम में आबकारी उप निरीक्षक सूर्य कांत ,आबकारी सिपाही विकास सिंह ,सूबेदार यादव ,शान मोहमद ,वाहन चालक कलीम शामिल रहे। पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here