अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज – बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की प्रेरणा एवं कुशल नेतृत्व तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र से अभिप्रेरित होकर प्राथमिक विद्यालय चफरी कौड़िहार की प्रधानाध्यापिका कुसुम आनन्द के द्वारा साप्ताहिक समर कैम्प को शुरू कर उसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं कोरोना काल में लक्ष्य से पीछे रह गए छात्रों हेतु अभिनव प्रयास किया गया। समर कैम्प में बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पेंटिंग , डांस, फन एण्ड गेम, चित्रों एवं शब्दों के माध्यम से कहानी निर्माण आदि कार्य कराए गए। विद्यालय की पुरा छात्राओं मीनाक्षी एवं आरती रसोईया श्रीमती एवं कई अभिभावकों ने भी कैम्प में प्रतिभाग करते हुए छात्रों के कौशल वृद्धि हेतु अनेक गतिविधियों का संचालन किया।
एआरपी विष्णु कुमार मिश्र ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के पास उत्प्रेरणा, शिक्षा, खेलकूद, मनोरंजन और सांस्कृतिक क्रियाकलापों के माध्यम से शारीरिक मानसिक और संवेदनात्मक विकास का अधिकार है। ताकि वह अपने व्यक्तित्व का विकास अपनी सर्वोत्तम क्षमता के अनुरूप कर सकें। आज के कार्यक्रम में अभिभावकों की भागीदारी को भी एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक रणनीति के तौर पर देखा जाना चाहिए । इस प्रकार के कार्यक्रम अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक संवेगात्मक रचनात्मक एवं मानसिक विकास बढ़ाने के साथ ही बच्चों के सपनों को भी साकार कर सकते हैं। ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राधे कृष्ण ने बच्चों द्वारा समर कैम्प में किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।