हमीरपुर की सातों निकायों में हुआ बम्पर मतदान

0
658

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

राठ में 69.77,मौदहा में 65. 66 तथा हमीरपुर में 62.43 प्रतिशत हुआ मतदान।

पूरे जनपद में 66. 886% के साथ अमन-व-अमान व हर्षोल्लास के साथ मुकम्मल हुआ प्रजा तन्त्र का पर्व।

मौदहा-हमीरपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दूसरे व अन्त चरण का मतदान 13 तारीख को हुआ इसी चरण में हमीरपुर जनपद में भी वोट डाले गये बुन्देलखण्ड खंड की चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं के जोश-व-खरोश को कम नही कर सकी और लोगों नें खूब जमकर मतदान किया किसी किसी बूथ में तो छाया का प्रबन्ध भी न था कड़ी धूप में खड़े रह कर मतदाताओं नें अपनें मताधिकार का इस्तेमाल किया यही लोकतंत्र की खूबी व खूबसूरती है कि लोग अपनें पसन्द के उम्मीदवारों को जितानें के लिए भूख, प्यास और मौसम की मार को खुशी-खुशी बर्दाश्त करते। जनपद में संवेदनशील मानें जानें वाली मौदहा नगर पालिका परिषद में सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक व चौकन्द थी कि परिन्दा भी पर नही मार सकता। पूरे दिन सी ओ मौदहा नें पूरे नगर के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर बनाए रखी और दिन भर दौड़ते रहे।
मौदहा। में 8 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित 184 सदस्यों के भाग्य का फैसला कर मतपेटियों में बंद कर दिया।सुबह जहां जमकर मतदान हुआ वहीं दोपहर में सन्नाटा रहा लेकिन तीसरे पहर फिर मतदाताओं ने प्रत्याशियों का हौसला बढाया और जमकर मतदान किया।कहीं कम और कहीं अधिक मतदान होने की खबर है।यहां तक नौ दशक जीवन जीने वालों के साथ ही दिब्यांगो ने वोट डालकर अपना हौसला दिखाया।चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कडी सुरक्षा के बीच पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, जिलाधिकारी डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी, प्रेक्षक व डीआईजी तथा एडीजे भानू भास्कर ने भी कस्बे के कई मतदान केंद्रों खासकर अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी वाले रहमानिया, नेशनल, के अलावा बीआरसी, जीजीआइसी का भी मौके में पहुंच कर निरीक्षण किया और साथ ही उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।मतदान पूर्ण होजाने के बाद पेटियां मण्डी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गयी हैं। मौदहा के जी0 जी 0आई 0सी मतदान केन्द्र मे बनाए गये पिंक बूथ में मतदाताओं के साथ गये छोटे बच्चों नें भी खूब आनन्द लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here