मां कामाख्या धाम के पूरे शुक्ल भरतपुर वार्ड में चली गोली , तीन घायल

0
329

अवधनामा संवाददाता

एसपी ग्रामीण व सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

रुदौली-अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे शुक्ल मजरे बिहारा में शनिवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर पहले विवाद हुआ उसके बाद एक पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए।इस घटना कि जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही बसब बाजार थानाध्यक्ष संतोष सिंह मां कामाख्या धाम चौकी प्रभारी थीरेंद्र कुमार आज़ाद,सैदपुर चौकी प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से तीनों घायलों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया।सीएचसी के डाक्टरों ने घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।जिला अस्पताल अयोध्या के डाक्टरों ने तीनो घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर,सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने थाना प्रभारी मौके संतोष सिंह के साथ पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी हासिल की।ग्राम पूरे शुक्ल के करुणा सिंधु शुक्ला तथा अनन्तराम शुक्ला के बीच रास्ते को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था। लगभग डेढ़ साल पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हो चुकी थी।दोनों के बीच आपस मे काफी रंजिश चल रही थी। बताया जाता है कि शनिवार की रात को गांव के किनारे दुर्गा जी के मंदिर के पास अनन्तराम शुक्ला बैठे थे।वहीं पर दूसरे पक्ष के करुणा सिंधु के भतीजे भी बैठे थे।वहीं पर पहले दोनों लोगों में कहा सुनी होने लगी बात बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग भी आ गये और मारपीट शुरू हो गयी।एक पक्ष की तरफ से अवैध असलहे से फायरिंग कर दी गयी फायरिंग से मोहित शुक्ला तथा आत्माराम घायल हो गये ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here