दो हाइवे पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, विशेष अभियान में हटाये गए कब्जे

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर जमकर गजर रहा है। माफियाओं पर बुलडोजर चलने के बाद अब नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भी बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर स्थित रसौली एव एनएच 27 पर स्थित शहाबपुर में बुधवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया और हाईवे किनारे जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया गया।
उल्लेखनीय हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनो सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अवैध बस स्टैंड, पार्किंग बनाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वही हाईवे पर अवैध रूप से खड़े होने वाले ट्रकों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाए और हाईवे किनारे की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द उन्हें भेज दी जाए। इसके मद्देनजर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बुधवार से नेशनल हाईवे पर विशेष अभियान चलाया दिया है।
बुधवार को लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसौली गांव एव बाराबंकी- बहराइच पर स्थित ग्राम शहाबपुर में चलाया गया, जहां पर अतिक्रमणकारियों ने एनएचआई की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते थे। जिस पर आज नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर जमीन को मुक्त कराया, साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा हाईवे की जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण किया गया, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
एनएचआई 28 पर स्थित ग्राम पंचायत रसौली में नेशनल हाईवे के कोरिडोर मैनेजर गुंजन सिंह की अगुवाई में बाबा का बुलडोजर गरजा बुलडोजर देख अतिक्रमण करने वालो में खलबली मच गयी इस दौरान थाना सफदरगंज के उपनिरीक्षक राजकुमार सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वही बाराबंकी बहराईच पर स्थित शहाबपुर गांव में एनएचआई अधिकारी प्रमोद कुमार यादव की अगुवाई में बुलडोजर चलाया गया उन्होंने बताया कि हाईवे के बीच से 50 फिट की परिधि में जो भी अतिक्रमण है उसे साफ कराया गया है आज रामनगर तिराहे से शहाबपुर तक अतिक्रमण हटाया गया है कल मसौली चौराहे पर अतिक्रमण हटाया जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here