अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करो– गौरव कुमार 

0
73

अवधनामा संवाददाता

महरौनी ललितपुर (Mehroni Lalitpur)— सेन समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को मोटिवेशन एवं  सम्मान समारोह ऑनलाइन वेविनार के माध्यम से डिप्टी एसपी अमित कुमार सविता के मुख्य आतिथ्य एवं इंजी.मुकेश चन्द्रा रेलवे अधिकारी दिल्ली की अध्यक्षता एवं गौरव कुमार लखनऊ के मार्गदर्शन में संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य के संचालन में सपन्न हुआ।

हाईस्कूल मेधावियों में आयुष कुमार पुत्र कैप्टन अरुण कुमार मैनपुरी ने  95.6% अंक, काव्य सेन पुत्र लखन लाल आर्य महरौनी ने 95.4%अंक,शानू वर्मा पुत्र मनोज कुमार वर्मा प्रयागराज ने 91% अंक,अनमोल शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा प्रयागराज 89.7% अंक, दोनों भाई आर्यन कुमार ने 88.4 एवं आयुष्मान पुत्र राजेश कुमार शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय ने 88% अंक, गुलशन सेन पुत्र दिलीप कुमार रीवा 87% अंक,प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट में पूर्वांशा गेहलोद पुत्री जितेंद्र गेहलोद मंदसौर मध्यप्रदेश ने 95.4%अंक, परिजात सेन पुत्र भूपेंद्र सेन लोको पायलट झाँसी ने 81%अंक प्राप्त करने पर सम्मानित  किया गया। पिछले वर्ष की जिला उज्जैन मध्यप्रदेश की जिलाटॉपर अदिति वर्मा पुत्री दारा सिंह वर्मा ने 98.33% अंक एवं वेदांशी  पुत्री लखन लाल आर्य शिक्षक महरौनी ने 91% अंक प्राप्त करने पर विशेष सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी अमित कुमार सविता ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी। अध्यक्षता करते हुए इंजी.मुकेश चन्द्रा रेलवे अधिकारी ने कहा कि दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता हैं। परामर्शदाता गौरव कुमार लखनऊ ने सभी प्रतिभागियों को उनके भविष्य में आने बाली कठिनाइयों को अवगत कराते हुए उनके विषय अनुरूप आगे की शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के मूल मन्त्रो पर बिंदुवार परिचर्चा की।

वेविनार को सफल बनाने में  शिशुपाल सिंह पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी,जितेंद्र शर्मा शिक्षक संस्थापक एवं प्रदीप वर्मा शिक्षक प्रबंधक नन्दवंशी सेल्फ केयर टीम प्रयागराज का विशेष सहयोग रहा। संचालन लखन लाल आर्य महरौनी ने किया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here