आंधी तूफान से गिर गया शिक्षामित्र का घर तो बीएसए ने ऐसे की मदद

0
245

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है। जहां बृहस्पतिवार को आधी पानी के कारण घोरावल ब्लॉक के खरहा खरुआंव गांव में रहने वाले कंपोजिट विद्यालय खरुआंव में शिक्षामित्र पद पर तैनात उदय नाथ का खपरैल का मकान गिर गया। तो जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक ने शिक्षा मित्र के घर पहुंच कर मदद की। दरअसल बीएसए नवीन पाठक को सुबह जैसे ही शिक्षामित्र का घर गिरने की मिली सूचना पाते ही नवीन पाठक शिक्षामित्र उदयनाथ से मिलने उनके घर पहुंच गए। जहां पहुंचकर उन्होंने शिक्षामित्र से मुलाकात भी की और उनको और उनके परिवार को हिम्मत भी दिलाया। इसके बाद उन्होंने शिक्षामित्र उदय नाथ का आर्थिक सहयोग भी किया। उसके खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह भी पहुंच गए उन्होंने भी बड़ा दिल दिखाते हुए आर्थिक सहयोग किए और आह्वान पर जिले के अन्य शिक्षकों ने भी एकजुटता दिखाई और साथी शिक्षामित्र उदय नाथ की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया। नवीन पाठक की बात करें तो यह सोनभद्र के नए बीएसए हैं। और उनके इस नेक काम की चर्चा पूरे सोनभद्र में हो रही है। इस घटना को साझा करते हुए सोनभद्र की आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि एक मुखिया वही हो सकता है जो अपने परिवार के सदस्य का दुख समझ सके और उसके आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन्होंने इस घटनाक्रम की तस्वीरें और जानकारी शेयर की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here