अवधनामा संवाददाता
कंपनी करेगी करीब 340 करोड़ का निवेश
बाराबंकी। (Barabanki) बेचैन करती खबरों के बीच एक अच्छा समाचार वास्तव में खुश करने वाला है। कम से कम रोजगार की दॄष्टि से तो जरूर है। अब तक उच्च गुणवत्ता के बिस्किट खिलाती आई ब्रिटानिया कंपनी बाराबंकी में करीब 340 करोड़ की लागत से प्लांट लगाने जा रही। इसका सबसे बड़ा फायदा निवेश की दॄष्टि से एवं दूसरा फायदा रोजगार की नजर से है। इस काम में समय जरूर लगेगा पर इसकी स्थापना के बाद बाराबंकी उद्योग लगाने के लिये आकर्षण का केंद्र बन जायेगा। बता दें कि इस प्लांट की स्थापना को लेकर आखिरकार शासन ने आदेश जारी कर दिया है। सबसे अहम बात है कि स्वयं शासन ने इस कंपनी द्वारा अपनी यूनिट की स्थापना किए जाने से बाराबंकी के 1000 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की बात कही गई। यह कवायद त्वरित प्रोत्साहन नीति 2020 के तहत की जा रही है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य कोरोना के कारण आई मंदी को दूर करना है और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
ब्रिटानिया द्वारा बाराबंकी में फैक्ट्री या इकाई की स्थापना को लेकर शासनादेश स्वयं अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार द्वारा जारी किया गया है। जिसके अनुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के लिए त्वरित निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 के अंतर्गत राज सरकार द्वारा विशेष सुविधाएं, रियायत दी जाएगी। जिस के क्रम में में मेसर्स ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बाराबंकी जो पूर्वांचल में आता है में बिस्कुट पेस्ट्री केक ब्रेड व अन्य बेकरी उत्पाद के उत्पादन हेतु 340 करोड का पूंजी निवेश किया जा रहा है। जिसमें स्थाई पूंजी निवेश 300 करोड रुपए का निर्धारित किया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि इस कंपनी द्वारा एक नई खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की जाएगी। जिसमें भूमि एवं साइट विकास के लिए 52 करोड़ सिविल के लिए 83 करोड़ यंत्र एवं संयंत्र के लिए 165 करोड़ निर्माण कार्य के दौरान ब्याज के लिए 15 करोड 90 लाख मार्जिन मनी के रूप में 12 करोड़ 30 लाख रुपये आदि प्रस्तावित है। शासनादेश में कहा गया है कि भूल की लागत पात्र पूंजी निवेश के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। इसी तरह साइट विकास की लागत भूमि की मद में सम्मिलित नहीं की जाएगी इसकी लागत अन्य निर्माण के मद में अनुमन्य होगी। यह भी कहा गया है कि कंपनी द्वारा निवेश प्रारंभ करने की तारीख 31 मार्च 2021 है। हालांकि एक अप्रैल यानी आज की तारीख में प्रवेश हुआ कि नहीं यह बाद में पता चल सकेगा। शासनादेश में ही कहा गया है कि इस इकाई की स्थापना से 1000 लोगों को सीधा रोजगार मिल सकेगा।
बाराबंकी में खाद्य प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने के प्रयास में लगी ब्रिटानिया कंपनी ने प्रोत्साहन नीति के तहत सुविधाएं पाने के लिए आवेदन कर दिया है।
Also read