एफबीडी से जुड़े रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मनाया रामनवमीं पर्व

0
84

 

अवधनामा संवाददाता

श्री राम के पदचिन्हों पर चलकर रक्त की कमी को दूर करने का लिया संकल्प

सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से जुड़े रक्तदाता जय मल्होत्रा, आशीष चैधरी व हर्षित मल्होत्रा ने रक्तदान कर तीन लोगों का जीवन बचाने का काम किया। रामनवमीं के पावन पर्व पर रक्तदान कर मानवता का नया संदेश दिया। इस दौरान भगवान राम को अपना आदर्श मानने वाले युवाओं ने जाग्रत मानवता की नई मशाल पेश की।
गौरतलब रहे कि एफबीडी ट्रस्ट के पास अलग-अलग सरकारी व निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के लिये रक्त की मांग से सम्बंधित कॉल आया। ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बिना देर किए जय मल्होत्रा को जिला चिकित्सालय एवं आशीष चैधरी व हर्षित चैधरी को बालाजी चैरिटेबल ब्लड बैंक भेज रक्तदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवाया। पंकज कुमार पांचाल ने बताया की ट्रस्ट द्वारा रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से ही विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है, जो कि निरंतर जारी है, जिससे मांग पूर्ण होने में मदद मिलती है। साथ ही रक्त की मांग ज्यादा होने के कारण समय-समय पर मरीजों की मदद को रक्तदाताओं की एक टीम तैयार रहती है। आज श्रीराम को आदर्श मानने वाले तीनो युवाओं ने श्रीरामनवमी पर्व पर रक्तदान कर मानवता की नई मशाल कायम की है और अठारह वर्ष से अधिक युवा रक्तदाताओं को रक्तदान करने की प्रेरणा भी दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here