शहादत दिवस के उपलक्ष्य में एक परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
151

शहादत दिवस के उपलक्ष्य में एक परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

दिनांक 23 मार्च को निफा द्वारा जारी मुहिम “संवेदना” ‘एक पहल छोटी सी’ के तत्वधान में पूरे देश मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, यह रक्तदान शिविर महान क्रान्तिकारियों की याद मे किया गया जिन्होने हमारे लिये हस्ते हस्ते अपना लहु बहाया अपने प्राणों की आहुति दे कर हमे आजादी दिलायी 23 मार्च 2021 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के 90 वें शहादत दिवस पर एक ही दिन में 1 राष्ट्र 28 राज्य 8 केंद्र शासित प्रदेश मे 1500 स्थलों पर मिला के 90000 रक्त इकाइयाँ इकट्ठा कर भारत के नाम एक विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड मे दर्ज कराने का प्रयास किया गया लखनऊ मे यह रक्तदान शिविर आपकी अपनी संस्था एक परिवर्तन फाऊंडेशन द्वारा यज्ञ चैरिटेबल ब्लड बैंक नारायण प्लाजा निकट इंजीनियरिंग कालेज चौराहा सेक्टर – ए अलीगंज मे आयोजित किया गया, जिसमे 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया व संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों ने भी रक्तदान किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here