ब्लॉक समाधान दिवस का आयोजन, मौके पर आए मात्र दो मामले

0
121

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। ब्लाक सभागार में बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक समाधान में मात्र
दो मामले आये। जिसके निस्तारण के लिए सम्बंधित पटल अधिकारियों को दिया।
ग्राम पंचायत सादामऊ की नज्जो पत्नी अतीक ने कन्या सुमगला योजना का आवेदन किया खण्ड विकास अधिकारी ने मौके पर मौजूद एडीओ समाज कल्याण ज्योति यादव को सौप कर कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। कुड़वा मजरे सतबिसावा निवासिनी प्यारी देवी पत्नी पप्पू ने परिवार रजिस्टर का आवेदन किया बीडीओ ने मौके पर मौजूद एडीओ पचायत जानकीराम को सौपते हुए जाँच कर परिवार रजिस्टर की नकल दिये जाने के निर्देश दिये।
ब्लाक समाधान दिवस में अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश, एडीओ पंचायत जानकीराम, लेखाकार अनिल दुबे, पंचायत सचिव विकास पाण्डेय, कृष्ण कुमार सिंह ,सियाराम, उत्तम वर्मा, वीना चतुर्वेदी आशीष वर्मा, प्रेमधारी, विजय मिश्रा आदि मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here