कोरोना से खंड शिक्षा अधिकारी का निधन

0
98

अवधनामा संवाददाता

लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

रुद्रपुर (Rudrapur) में कार्यरत रहे खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र का बृहस्पतिवार की रात निधन हो गया । 44 वर्षीय गोपाल शरण मिश्र दो सप्ताह से कोरोना से संक्रमित थे।  उनका उपचार बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा था। वर्तमान में वह गौरी बाजार और बैतालपुर के प्रभार पर थे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर ड्यूटी के दौरान वह सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य कर रहे थे। बूथों के निरीक्षण के दौरान वह करोना की चपेट में आ गए। प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। होम आइसोलेट होने के बाद भी सुधार नहीं होने पर परिवार वालों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया। बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके निधन से शिक्षा क्षेत्र, पत्रकारिता और राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्ति की। उनका दाह संस्कार गोरखपुर स्थित राजघाट पर किया गया । उनके निधन पर पत्नी संध्या देवी, पिता रामप्रसाद मिश्र, छोटे भाई राहुल मिश्र, माता एवं तीन नाबालिग बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। उनके निधन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, एसडीएम संजीव उपाध्याय,  बीईओ डीएन चंद, शैलेंद्र कुमार,बीडीओ कार्तिकेय मिश्र ,विनोद त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण, राज्यमन्त्री जय प्रकाश निषाद, विधायक डॉ सत्य प्रकाश मणि सहित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here