शिव शक्ति फाउंडेशन की तरफ से किया गया कंबल वितरण–

0
283

कंपकंपा देने वाली ठंड में गरीब असहायों को कंबल वितरण कर समाजसेवी राकेश अग्रहरि ने उठाया साहसिक कदम।

सुल्तानपुर। जनपद के अलीगंज बाजार में शिव शक्ति फाउंडेशन की तरफ से शिव मंदिर के सामने गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। समाजसेवी राकेश अग्रहरि ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा । जरूरतमंद असहायों को कंबल का वितरण कर रहा हूं।कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम | कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here