पी एम मोदी के नेतृत्व में भारत ने युगान्तरकारी उपलब्धियां हासिल कीं-विषुव मिश्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर भाजयुमो की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र ने युवाओं की टीम के साथ रक्तदान किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पं दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डा हेडगेवार और पं अटल बिहारी वाजपेई जी के सपनों को साकार करते हुए सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं,वे युगान्तरकारी हैं।
मोदी जी 2047तक भारत की सरकार का नेतृत्व करते रहें, ईश्वर से ऐसी ही प्रार्थना करते हैं।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी , चन्द्र मौलि सिंह आदि पार्टी नेता मौजूद रहे।