भाजपा का लक्ष्य गांवो का विकास:लल्लू सिंह

0
121

अवधानामा संवाददाता।

पूरा बाजार अयोध्याधाम। भारत कृषि प्रधान देश है देश की अधिकतर जनसंख्या गांवो में निवास करती है इसलिए गावो का विकास करके देश का विकास करना ही भाजपा का लक्ष्य है केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दो कार्यकाल में पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया और देश में ऐतिहासिक विकास करते हुए देश का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा किया। उक्त विचार सांसद लल्लू सिंह ने पूरा ब्लॉक के ऐमी आलापुर गांव में चौपाल व जन आशीर्वाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या को विश्व के नक्शे पर ला दिया है और अब अयोध्या विश्व की प्रथम नगरी बनने जा रही है। अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अयोध्या के अनुरूप कराया जाएगा जिसके लिए कार्य योजना तैयार हो रही है। सांसद श्री सिंह ऐमीआलापुर में हरिशंकर तिवारी द्वारा आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने विद्युत और सड़क निर्माण की मांग की सांसद ने चुनाव के बाद सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। चौपाल में नाली और खड़ंजे की समस्या को प्रधान से वार्ता कर हल निकाला। अन्य गांवो में आयोजित चौपाल में प्रधान रामजीत निषाद द्वारा आयोजित निषाद बस्ती करौंदी, रसूलाबाद, गंगौली, नरियावां में चौपाल में सांसद लल्लू सिंह ग्रामीणों से रूबरू हुए और चौपाल को संबोधित किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराया। इस दौरान मंडल चुनाव संयोजक शिवनरायन तिवारी, सुरेश दुबे सहसंयोजक नंद कुमार सिंह, मण्डल प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी, मुन्ना दुबे, पूर्व प्रधान बलराम दुबे, प्रधान प्रतिनिधि नीरज राणा, रणवीर सिंह डब्लू, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रधान मोहतशिमपुर अनूप वर्मा, समाज सेवी राजेश चौबे, चाणक्य परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश पाठक, रामसुख वर्मा, शोभाराम वर्मा, राजेश पाठक, प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी, रमेश वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here