होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डा.हैनीमैन की मनाई गई जयंती

0
549

अवधनामा संवाददाता

इटावा। होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति के जनक डा हैनीमैन की जंयती सोमवार को जिला होम्योपैथी कार्यालय मेडिकल केयर यूनिट पचराहा पर जिला होम्योपैथिक ऐसोसिएशन एंव जिला होम्योपैथी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनायी गई,कार्यक्रम का सर्वप्रथम समाजसेवी हरिनारायण बाजपेयी एंव डिप्टी सीएमओ डा.बी.एल.संजय ने हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया,जिले भर से आये सरकारी एंव प्राईवेट होम्योपैथी चिकित्सकों नें महात्मा हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित की,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला होम्योपैथक चिकित्सा अधिकारी डा.मीरा संजय नें महात्मा हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि महामानव हैनीमैन मानवता के पुजारी थे,गरीबों और असाध्य रोगों को ठीक करनें के लिए इस महान चिकित्सा पद्धति की खोज की,मानव समाज उनका सदैव रिणी रहेगा।इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डा के के सक्सेना,व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित,डा.अम्बरीष अग्रवाल,नीमा के अध्यक्ष डा.जयकिशन तिवारी,डा.उमेश भटेले,डा.श्री कान्त,जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा.लोकेश सिंह,डा.आशीष दीक्षित,डा.रिषी अग्रवाल,डा.पीयूष वर्मा आदि ने भी डा.हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर डा.कृष्ण कुमार,डा.चन्द्र शेखर,डा.शशांक शेखर गुप्ता आदि चिकित्सक गण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here