अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. बर्ड फ्लू की दस्तक देश के नौ राज्यों तक पहुँच गई है. अब तक हज़ारों पक्षियों की इसकी वजह से जान चली गई. पशुपालन मंत्रालय के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.
नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 12 राज्यों में कौए, जंगली पक्षी और मौसम का बदलाव होने पर आने वाले प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले भी सामने आये हैं.
राजस्थान में अब तक 6290 पक्षियों की मौत हो चुकी है. राजस्थान के 17 जिलों में बर्ड फ्लू फैल चुका है. राजस्थान में बर्ड फ्लू से कौए, मोर, कबूतर और अन्य पक्षी मर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर पस्त करने वाले क्रिकेटर्स को SUV देंगे महिंद्रा
यह भी पढ़ें : दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती को दो साल की सज़ा
यह भी पढ़ें : मेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी शुरू करेगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें : एयर एम्बूलेंस से लालू यादव दिल्ली एम्स में शिफ्ट
महाराष्ट्र में 16 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों और पक्षियों को मारे जाने का फैसला किया गया. इस राज्य में 39 हज़ार 483 मुर्गियों को मार दिया गया. 35 हज़ार 515 अण्डों को नष्ट कर दिया गया. 764 अन्य पक्षियों को मारने का फैसला भी किया गया है.