ऑनलाइन ट्रांस्फर का झासा देकर पंद्रह हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हुए बाइक सवार

0
70

महिला दुकानदार से बाइक सवारों ने पंद्रह हजार रुपये की धोखाधड़ी की

महोबा । कस्बा कबरई के चंद्रावल रोड में स्थित फोटो काॅपी की दुकान से बाइक सवार तीन लोगों ने महिला से धोखाधड़ी कर 15 हजार रुपये ले लिए, और ट्रांस्फर का झासा देकर बाइक लेकर भाग गए। अब महिला बाइक सवारों से पैसा दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है।
मालूम हो कि कबरई इंडियन बैंक के सामने सैंडी हाईटेक कंप्यूटर के नाम से दुकान किए है। पीड़ित की पत्नी दोपहर में दुकान में बैठी थी, तभी बाइक में तीन लोग सवार होकर अर्जेंट रुपयों की जरूरत बता कर आॅनलाइन ट्रांस्फर के लिए नगद रुपयें देने को कहा दुकान संचालिका वेद रिशी ने नगद रुपये दे दिए और ग्राहक बनकर आए बाइक सवारों से खाते में रुपये ट्रांस्फर करने को कहा उक्त बाइक सवारों ने 15 हजार रुपये का स्क्रीनशाॅर्ट भी दिखाया लेकिन दुकान संचालिका ने खाता चेक किया तो रुपये नही आए थे।
महिला ने अपने रुपये न आने की बात बाइक सवारों से कही तो वह वहां से तुरंत बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रुपये वापस कराए जाने की मांग की है। शरेआम दुकानदार से धोखाधड़ी किए जाने से दुकानदारों में खासा आक्रोश है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here