भाषा विश्वविद्यालय: स्वयंसेवकों ने किया ग्रामीणों से संवाद

0
13

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-7 के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संवाद किया गया। इस दौरान जल संरक्षण, शिक्षा, बालिका शिक्षा, नशा मुक्ति और महिलाओं को सम्मान दिए जाने पर विशेष जोर दिया गया। स्वयंसेवकों ने श्रमदान भी किया और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान, स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इनमें फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निःशुल्क बोरिग योजना और गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। इस संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में अवगत कराया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here