Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaकिसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन(अरा) ने सौंपा 12 सूत्रीय...

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन(अरा) ने सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। किसान समस्याओं को लेकर वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में किसान पंचायत कर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को बिंदुवार चर्चा कर कहां की किसानों के साथ शासन प्रशासन अनदेखी कर रहा है किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्द होगा बड़ा आंदोलन तहसीलदार ने 1 हफ्ते का टाइम लिया तब ज्ञापन सौंपा और कहा कि नहर में पानी ना आने से किसान के धान की बैरन के साथ गन्ना उरद मूंग मकई की सिंचाई ना होने से फसल सूख रही है नहर में जल्द पानी छोड़ा जाए, जगह जगह नाली नाला चोक होने से नालों में पानी भरे होने से गंदगी फैल रही है जल्द सफाई कराई जाए,नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज सामुदायिक शौचालयों को समुचित रूप से चालू कराया जाए जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल सके, सोहावल ब्लाक अंतर्गत हर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत पाइप डालने के लिए मार्गों को खोदकर पाइप डाली जा रही है लेकिन ठेकेदार सही ढंग से पटाई और सड़क सही न करने से सभी गांव के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन मार्गों को जांच कर सही कराया जाए, सोहावल ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा हर घर में लगे राजकीय नलकूप संख्या 13 पूरब को जाने वाली नाली छतिग्रस्त हो गई है किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता अगल-बगल खेतों में पानी भर जाता है जिससे किसानों की खेती बाधित होती है नाली को सही कराया जाए,शुगर मिल मसौधा सुहावल संपर्क मार्ग पर गंदे नाले का कीचड़ खुले रूप से बढ़ने के कारण आसपास बढ़ रहा डेंगू और मलेरिया का प्रकोप खुले नाले पर ढक्कन लगाया जाए और आसपास दवा का छिड़काव कराया जाए, सोहावल तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड पात्र व्यक्तियों के बनाए जाएं और कटे नाम को जोड़ा जाए और मृतक और शादीशुदा के नाम जांच कर काटे जाएं जिस से बचे हुए पात्र व्यक्तियों का कार्ड बन सके, सोहावल तहसील अंतर्गत अरकुना मे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बगल बन रहा हॉस्टल मैं घटिया मैट्रियल और पीली ईट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसकी जांच कराकर मानक के अनुसार कार्य पूर्ण कराया जाए वा दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना छात्रों के साथ ना हो पंचायत का संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या तहसील अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा ने किया और कहा कि आने वाली 9,10,11 जून को हरिद्वार किसान चिंतन शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंचे पंचायत में प्रमुख रूप से अबरार खान दिनेश चौधरी जगदंबा प्रसाद वर्मा जवाहरलाल तिवारी शेषनाथ सिंह नरेंद्र विश्वकर्मा सुरेंद्र कुमार सुखदेव सिंह गयादीन लाजवंती राजरानी रामावती अंजू प्रेम पता श्रीमती आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular