Sunday, May 12, 2024
spot_img
HomeMarqueeबंगाल भाजपा अध्यक्ष ने परिवार समेत पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटी...

बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने परिवार समेत पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटी को दुलार करते दिखे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को परिवार समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सुकांत मजूमदार की पत्नी और बेटियां भी मौजूद रहीं। मुलाकात के बाद सुकांत मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री से बंगाल के पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने बंगाल में हिंसा के बावजूद पंचायत चुनाव में इतनी सीटें जीतने की तारीफ की।
पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की बातचीत
बंगाल भाजपा अध्यक्ष की प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सुकांत मजूमदार की छोटी बेटी को दुलार करते दिख रहे हैं। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सुकांत मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव और हिंसा को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने राज्य में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने इस बात की भी तारीफ की कि राज्य में भारी हिंसा के बावजूद भाजपा पंचायत चुनाव में इतनी सीटें जीतने में सफल रही।
ऐसा रहा बंगाल पंचायत चुनाव का नतीजा
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे जारी किए गए हैं। इन नतीजों में तृणमूल कांग्रेस का ही दबदबा नजर आ रहा है। बता दें कि राज्य की सभी 20 जिला परिषदों में टीएमसी ने जीत दर्ज की है। वहीं पंचायत चुनाव की करीब 80 फीसदी सीटें टीएमसी के खाते में गई हैं। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी होते हुए भी भाजपा को सिर्फ 230 पंचायत में ही जीत मिली है। राज्य की 3317 ग्राम पंचायतों में से 2641 पंचायतों में टीएमसी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं 341 पंचायत समितियों में से 313 में टीएमसी ने जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली भाजपा, एक भी जिला परिषद सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular