Sunday, October 12, 2025
spot_img
HomeNationalColdplay कॉन्सर्ट से पहले अहमदाबाद में होटल के रेट्स ने छुआ आसमान,...

Coldplay कॉन्सर्ट से पहले अहमदाबाद में होटल के रेट्स ने छुआ आसमान, एक रात की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

कोल्डप्ले रॉक बैंड (Coldplay Band) ने हाल ही में इंडिया टूर की अनाउंसमेंट की थी। जिसका क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। कॉन्सर्ट का आलम यह है कि अहमदाबाद में 25 जनवरी के आसपास होटल में एक रात के रेट में काफी इजाफा हो गया है। एक्स पर यूजर्स इसे लेकर अपनी नाराजगी भी प्रकट करते नजर आ रहे हैं।

कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड (Coldplay Band ) है, जो अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर (Music of The Spheres World Tour) के लिए भारत आ रहा है। इस कॉन्सर्ट का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है, लेकिन इसका असर होटलों की कीमतों पर भी पड़ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग अहमदाबाद में होटल के कमरे के बढ़े हुए रेट शेयर कर रहे हैं। आइए इसके पीछे की वजह विस्तार से समझते हैं। 

कोल्डप्ले रॉक बैंड की परफॉर्मेंस मुंबई में 18, 19 और 21 जनवरी को होगी। इसके बाद अहमदाबाद में 25 जनवरी को कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मशहूर रॉक बैंड के शो का आलम यह है कि शहर में होटल की कीमतों में काफी इजाफा हो गया है।

अमहदाबाद में महंंगे हुए होटल रेट
अहमदाबाद में होने वाले कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट के आसपास की होटल बुकिंग का रेट काफी ज्यादा बढ़ गया है। एक्स पर एक यूजर ने हैरानी जताते हुए बताया कि 24 और 25 जनवरी के आसपास अहमदाबाद में एक रात गुजारने के लिए 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

भड़के हुए हैं इंटरनेट यूजर्स

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया यूजर्स अहमदाबाद में होटल रेट बढ़ते हुए देखकर भड़के हुए हैं। एक्स पर लोग अपना पर्सनल अनुभव शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने बताया कि कॉन्सर्ट की घोषणा होने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास होटल में बुकिंग कराई। लेकिन ईमेल के जरिए सूचना दी गई कि बुकिंग कैंसिल कर दी गई है और अब इसकी कीमत भी बढ़ गई है।

9 साल बाद हो रहा है इंडिया में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट

दुनिया के सक्सेसफुल बैंड की लिस्ट में कोल्डप्ले का नाम शामिल है। अगले साल यानी जनवरी में इस बैंड के मुंबई और अहमदाबाद में लाइव कॉन्सर्ट होंगे। खास बात है कि कोल्डप्ले रॉक बैंड 9 साल के बाद इंडिया में परफॉर्म करेगा। जी हां, इस बैंड ने साल 2016 में पहली बार भारत में लाइव कॉन्सर्ट किया था। अब जनवरी 2025 में पॉपुलर ब्रिटिश बैंड की परफॉर्मेंस मुंबई और अहमदाबाद में होगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular