बाराबंकी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

0
698

Barabanki police busted illegal arms factory

दो दिन में दो अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपियों को भेजा जेल

 श्रवण चौहान

बाराबंकी। (Barabanki)  पंचायत चुनाव को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद काफी सक्रिय दिख रहे हैं और पंचायत चुनाव में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से सक्रियता दिखाते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही भी कर रहे हैं इसी क्रम में बाराबंकी के बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है इसके अलावा अद्र् निर्मित शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं गौरतलब है कि इस भंडाफोड़ में बड्डूपुर थाना पुलिस ने काफी गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और कारतूस भी बरामद किया है पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अनिल कुमार पुत्र बेचेलाल  ग्राम गौसापुर मजरा कतुरीकला थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी का रहने वाला है जिसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे भी पंजीकृत हैं पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनिल कुमार  ने  बताया कि मैं गांव व बस्ती से दूर शारदा नहर बाबा कुटी पुल के दाहिनी पटरी पर एक खण्डहर में तमंचा बनाता हूं और ग्राहक मिलने पर एक तमंचा दो-ढाई हजार में बेच देता हूं । पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल कुमार बहुत शातिर है, यह पूर्व में भी  थाना बड्डूपुर, थाना देवा व थाना फतेहपुर से जेल जा चुका है । जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमें जनपद बाराबंकी के थानों में पंजीकृत है । बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को रोकना ही मेरा मुख्य उद्देश है क्योंकि मैं लोगों की सुरक्षा के लिए ही यहां पर तैनात किया गया हूं और शांति व्यवस्था के लिए मैं हरदम सक्रिय रहता हूं।
फोटो नं 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here