गरीबों को ऋण देने में बैंक प्रबंधक अपनी मानसिकता बदलें

0
357

अवधनामा संवाददाता

जब बैंकों से ऋण मिलेगा तो साहूकारों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी
बैंकों में जमा के सापेक्ष ऋण देना भी जरुरी है, स्पष्ट कारण के बिना आवेदन निरस्त न करें
पीएम-स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थियों को समय से ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
कई बैंकों का ऋण जमा अनुपात कम होने पर नाराजगी, तत्काल सुधार लाने के निर्देश
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में दिये प्रशिक्षण के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आमजन हेतु केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि वास्तविक गरीब किसानों को लाभ पहुंचाने से आत्म संतुष्टि मिलेगी, सभी बैंकर्स गरीबों और जरुरतमंदों को ऋण देने में बैंक प्रबंधक अपनी मानसिकता बदलें, जिससे गरीब किसानों का की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जब जरुरतमंदों को समय पर बैंकों से ऋण मिलेगा तो उन्हें किसी साहूकार से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं होगी, उन्हें अत्याधिक ब्याज के बोझ से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि गरीबों को सहुलियत के अनुसार उन्हें ऋण उपलब्ध कराकर ऐसा माहौल पैदा करें कि गरीब लोग साहूकारों से दूरी बना लें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकों में जमा के सापेक्ष ऋण देना भी जरुरी है, इसलिए स्पष्ट कारण के बिना आवेदन निरस्त न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम-स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थियों को समय से ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इस सम्बंध में पीओ डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि कई बैंकों द्वारा उनके लाभार्थियों को ऋण देने में आनाकानी की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों का ऋण जमा अनुपात कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये गए। इसी प्रकार मत्स्य पालन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पात्र लाभार्थियों को समय से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, आरबीआई लखनऊ के एलडीओ धीरेन्द्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर रंजीत कुमार, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, उपायुक्त उद्योग एसके सूर्यवंशी, एआर कोरपोरेटिव, परियोजना अधिकारी डूडा उद्यान अधिकारी परवेज खान, आरसेटी प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here