भगवान श्रीराम के आदर्शो को नहीं मानती भाजपा सरकार : फरीद

0
86
Bank employees set an example by celebrating Cool Day
आदिल तनहा (अवधनामा संवाददाता)
बाराबंकी। (Barabanki) विधानसभा कुर्सी के ग्राम बसारी (अकम्बा) में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने कहा कि दुनिया मे जो भी महापुरुष आये हैं उन्होंने अपने अपने समय मे शांति प्रेम अहिंसा का ही उपदेश दिया है और हर देशवासी का कर्तव्य है कि अपने अपने धर्मग्रन्थो का अनुसरण करते हुए उनका पालन करे श्री किदवई ने कहा कि भगवान राम ने अपने जीवनकाल मे ऊंच नीच अमीर गरीब का कभी भी भेदभाव नही किया भगवान राम ने पुत्र, मित्र,भाई, बेटे,पति के रूप में उच्चतम आदर्श स्थापित करने के साथ ही प्रजापालक राजा के रूप में हमे सीखने का रास्ता दिखाया हैं लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि उन्ही के नाम पर जनता को बरगला कर सत्ता में आयी।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके आदर्शो की धज्जियां उड़ाने पर आमादा हैं इस देश का किसान 3 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर अपनी जायज मांगो को लेकर बैठा हुआ है लेकिन ये गूंगी बहरी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों के हितों के कारण इस देश के किसानों की बात सुनने को तैयार नही है उल्टे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा कर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। इस सरकार ने किसानों को बर्बाद करने के इरादे करके डीएपी यूरिया के दाम बढ़ा दिए हैं इसका बदला जनता आने वाले 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हरा कर लेगी  अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर फिर से प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाएगी ।इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष बेलहरा सुनील सोनी,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्मा,सदस्य जिला पंचायत अरुण यादव, रमज़ान अली ,राजेश यादव, इन्द्रेश रावत,चन्द्रपाल यादव,शैलेश वर्मा,पंकज वर्मा, विजयपाल वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here