भाजपा नेताओं के अपराध पर बाबा के बुलडोजर का तेल खत्म हो जाता है: अखिलेश यादव,पूर्व मुख्यमंत्री

0
187

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को पूर्व विधायक स्व अबरार अहमद के पैतृक गावँ श्रद्धांजलि देने पहुचे ।अखिलेश यादव ने कहा कि अबरार अहमद एक बेहद ईमानदार और जनता के प्रति समर्पित विधायक थे।जिले में भाजपा नेता के परिजनों द्वारा डॉक्टर की पीट पीट कर की गई हत्या के संबंध में कहा कि साशन ने जो भी आश्वासन दिया है, उसे 24 घण्टे में पूरा किया जाना चाहिए।साथ ही कहा कि जब भी भाजपा से जुड़ा कोई अपराध करता है,तो बाबा के बुलडोजर में तेल खत्म हो जाता है और चाभी खो जाती है। अमेठी के संजय गांधी हॉस्पिटल पर हुई कार्यवाही पर बोले कि अभी जांच चल रही है,होने दीजिये।उन्होंने डॉक्टरों को नसीहत देते हुवे कहा कि डॉक्टरों को संजीदा होना चाहिए । कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने पर कहा कि जब बड़े लोगो ने निर्णय ले लिया है तो उस पर क्या कहना, और चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि मीडिया के लोग झगड़ा लड़ाना चाहते है।
अबरार अहमद के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात की और उनके साथ हर समय खड़े रहने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों का अखिलेश ने हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here