Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeLatestबेटी बचाओ बेटी पढाओ के उद्दशयो के प्रति किया गया जागरूक

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के उद्दशयो के प्रति किया गया जागरूक

संभल।अवधनामाबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 07.02.2025 से 31.03.2025 तक होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत आज दिनांक 11.03.2025 को तहसील चन्दौसी के सरस्वती इण्टर कॉलेज, बहजोई में आउटरीच कार्यकर्ता श्रीमति सपना ने सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कन्या भू्रण हत्या रोकने, आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर ध्यान देने व 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उसकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी एवं दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज में सामाजिक जनसहयोग के माध्यम से समाप्त करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समस्त छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से समस्त छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 के बारे में जानकारी दी गई, उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से आउटरीच कार्यकर्ता श्रीमति सपना व विद्यालय से सहायक अध्यापिका  श्रीमति स्मिता राठौर, सहायक अध्यापिका कु0 प्रियंका, सहायक अध्यापिका कु0 वन्दना व समस्त छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular