बाल मजदूरी एवं महिला उत्पीड़न निषेध जागरूकता अभियान

0
138

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :बाल संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं महिला उत्पीड़न निषेध जागरूकता अभियान दिनांक 25 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर एवं मौदहा ब्लॉक में साई ज्योति संस्थान शाखा हमीरपुर के जिला समन्वयक कैलाश नारायण गौतम के नेतृत्व में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से शंकरलाल एंड साथी टीम ललितपुर नुक्कड़ नाटक के माध्यम की जा रही है।
कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस में बाल विवाह निषेध, बाल श्रम निषेध एवं महिला उत्पीड़न निषेध जागरूकता चलाई जा रही है।
नुक्कड़ नाटक के हास्य कलाकारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बच्चों के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए जनपद में लगभग 20 कार्यकर्ताओं की टीम से यह कार्यक्रम व्यक्तिगत शपथ, पारिवारिक शपथ, सामूहिक शपथ एवं संगोष्ठी के माध्यम से निरंतर चलाया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here