ATM में कैश नहीं शहर से लेकर गांव तक नोटबंदी जैसे हालात

0
129
जौनपुर: नगर समेत ग्रामीण इलाकों के कैश-लेस हुए एटीएम से हालात खराब हो गए हैं। बैंकों में भी जरूरत के मुताबिक नकदी नहीं मिलने से पैसा पाने के लिए लोग बैंकों का चक्कर काट रहे हैं। सूरज की बढ़ती तपिश के बीच कैश पाने की जद्दोजहद में जरूरतमंदों के आंसू निकल जा रहे हैं। नकदी को किल्लत को लेकर सरकार की सख्ती के बाद अगले कुछ दिनों में हालत दुरुस्त होने की बात कही जा रही है।
नगर के एसबीआई, यूबीआइ, एचडीएफसी समेत सैकड़ों एटीम में कैश नहीं है। अधिकतर एटीएम के बाहर तकनीकी खराबी का नोटिस लगा हुआ है। ग्रामीण इलाकों का हाल और बदतर है। घनी आबादी के बीच बैंकों की कमी के बीच खाली पड़े एटीएम से हालत बिगड़ रहे हैं। अपना पैसा पाने के लिए पीड़ा उठा रहे लोग सरकार के साथ बैंक अधिकारियों को भी कोस रहे हैं। सुजानंगज में लगे सभी एटीएम खाली पड़े हैं। केराकत बैंक ऑफ बड़ौदा में नकदी नहीं होने की वजह से ग्राहकों को रुपया नहीं मिल सका। बदलापुर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से एटीएम से लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा है। यहां यूबीआइ का एटीएम बीते दो दिनों से बंद है। पंजाब नेशनल, ओरिएंटल व एसडीएफसी बैक का भी एटीएम बंद होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। जलालपुर में भी अधिकतर एटीमए बंद पड़े हैं। जरूरत के समय पैसा नहीं मिल यहां भारतीय स्टेट बैंक के बंद पड़े एटीएम को देखकर लोगों का पारा चढ़ रहा है।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here