आखिर ऊँट आ ही गया पहाड़ के नीचे

0
58

 

 

लेकिन दोषी प्रधान को फिर भी छोड़ दिया।

मगर प्रशासन ने प्रधान के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की

सिधौंली शाहजहांपुर।  कल सोशल मीडिया और समाचार पत्रों की सक्रियता का ही असर है कि सिधौंली विकास खंड परिसर मे लगे महात्मा गांधी के पोस्टर के ऊपर अपना पोस्टर लगाने बाले भृष्टाचारी भटपुरा प्रधान अनिल गुप्ता के पोस्टर को अधिकारियों ने साफ कराया। लेकिन विडंबना और हास्यास्पद बात यह रही कि उस प्रधान पर कोई कार्यवाही नही की। जिसने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का अपमान किया। और सत्ता मद मे इतना चूर हो गया कि उसे राष्ट्र पिता अपने से छोटे लगने लगे। जबकि नियमानुसार उसे जेल भेजना चाहिए। जिससे दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके। और महा पुरुषों के मान सम्मान से खिलवाड बन्द हो। इस घटना से ग्रामीणों मे भी रोष है कई ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here