Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का पहला फ्रैंचाइजी स्टोर प्रभु श्रीराम की नगरी...

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का पहला फ्रैंचाइजी स्टोर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में खुलेगा

देवकाली रोड पर 3500 स्क्वायर फीट का स्टोर का शुभारंभ करने के लिए अनुबंध पर हुए हस्ताक्षर
गोरखपुर।  ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ने अपना पहला फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह स्टोर अयोध्या में देवकाली रोड पर खुलेगा। इसके लिए अयोध्या के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री महेश अग्रवाल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वर्तमान में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के कंपनी ओन्ड एंड कंपनी ऑपरेटेड स्टोर्स गोरखपुर, देवरिया, पडरौना, बस्ती, आजमगढ़ व बलिया में स्थित हैं।
इस अनुबंध पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के श्री वैभव सराफ ने कहा,”“मुझे खुशी है कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के विस्तार के लिए जिस फ्रैंचाइज़ी मॉडल के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं, वह अब मूर्त रूप ले रहे हैं। हम अपना पहला फ्रैंचाइज़ी स्टोर प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में खोलने जा रहे हैं। इसके लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।  लगभग 3500 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल के इस स्टोर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है और वर्ष 2023 की शुरुआत में इसका उद्घाटन हो जाएगा। स्टोर को अन्य कंपनी ओन्ड एंड कंपनी ऑपरेटेड स्टोर्स की तरह ही डिजाइन किया जाएगा। इस स्टोर के खुल जाने के बाद यहां भी हमारे कंपनी ओन्ड एंड कंपनी ऑपरेटेड स्टोर्स में उपलब्ध पोल्की, हीरे, सोने और कुंदन के वैभवशाली, कलात्मक व अनूठे आभूषण संग्रह अयोध्या और आसपास के क्षेत्र के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।”
अयोध्या में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के पहले फ्रेंचाइजी स्टोर के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले श्री महेश अग्रवाल ने कहा, “हमें  ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का पहला फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बनकर बेहद प्रसन्नता है। इस साझेदारी का उद्देश्य अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों की बेहतरीन डिज़ाइन और गुणवत्ता वाले आभूषण की आवश्यकता को पूरा करना है। इस स्टोर पर ग्राहकों के लिए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के ज्वेलरी कलेक्शन के विस्तृत श्रृंखला के सर्वोत्तम गुणवत्ता आभूषण उपलब्ध होंगे, जो उनकी आवश्यकता के अनुसार आधुनिक व क्लासिक डिज़ाइन के बेहतरीन संयोजन से बनाए जाते हैं।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular