Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurआई0पी0एल शुरू होते ही सट्टा का बाजार हुआ गर्म

आई0पी0एल शुरू होते ही सट्टा का बाजार हुआ गर्म

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हर मैच में लग रहा है करोड़ों रुपए का सट्टा

मौदहा हमीरपुर– इंडियन प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होते ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। बच्चे, बूढ़े और जवान मैचों में सट्टा लगाकर अपने अपने भाग्य अजमा रहे हैं वही सट्टे के इस चस्के में महिलाएं भी पीछे नहीं है। स्थानीय पुलिस इन सटोरियों व सट्टा लगाने वालों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने के साथ-साथ नगर समेत क्षेत्र सट्टे का बाजार भी फलने फूलने लगा है। बताते चलें कि नगर में बारह महीने सट्टा खेला जाता है लेकिन जब कोई क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो जाता है तो यह सट्टे का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। बच्चे, बूढ़े और जवान इन क्रिकेट मैचों में की हार जीत में बाजी लगाने में दिनभर गणित लगाते रहते हैं और मैच शुरू होते ही वह टीवी या मोबाइल में चिपक कर मैच के फैसले का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। महिलाओं को भी इस सट्टे का अच्छा खासा चस्का लग चुका है कई महिलाओं का लाखों रुपया समेत उनका जेवर भी सट्टेबाजों की भेंट चल चुका है जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे हारे सटोरिए मैच में बड़े बड़े दांव लगा रहे हैं. नगर के देवी चौराहा, मलीकुआ चौराहा व थाना चौराहा में सट्टेबाजों का काफी जमावड़ा रहता है। हालांकि कोतवाली पुलिस कभी कभार इन सटोरियों को पकड़ कर अपनी पीठ स्वयं थपथपा लेती है लेकिन सच्चाई यह है कि सट्टा बन्द होता ही नही। इन सट्टेबाजों के चक्कर में पड़ कर कई परिवार बर्बादी की कगार तक पहुंच चुके हैं। वहीं कोतवाली पुलिस सब कुछ जानते हुए मौन साधे हुए हैं जो लोगों की समझ से परे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular