गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के पिता और पत्नी के नेतृत्व में भाजपा में 10 हजार के आसपास लोग हुए शामिल

0
190

अवधनामा संवाददाता

 

जाना बाजार-तारुन विकासखंड तारुन में स्थित राम सुचित सिंह महाविद्यालय अयोध्या जनपद का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवर्तन का उस समय गवाह बना । जब 10 हजार के आसपास लोग अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में एक साथ शामिल हुए । इतने बड़े राजनैतिक परिवर्तन का श्रेय गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह और विधायक की पत्नी डॉ सरिता सिंह को मिला । विधायक अभय सिंह की पत्नी और पिता भगवान बक्स सिंह के आवाहन पर 15 हजार से ऊपर क्षेत्र वासियों ने पहुंचकर छोटे कार्यक्रम को बड़ा बना दिया । विधायक अभय सिंह के परिवार के प्रति आस्था रखने वाले इतनी भारी तादात में समर्थकों ने विभिन्न दलों को छोड़कर कार्यक्रम के दौरान भाजपा का दामन थाम कर सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में हलचल पैदा कर दिया । कार्यक्रम के दौरान पहुंची क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी राजकुमारी वर्मा व भारत वर्मा के नेतृत्व में 40 बीडीसी सदस्यों ने पार्टी का झंडा थाम लिया ।शनिवार की देर शाम हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, सहित अतिथियों का बुके और प्रभु श्री राम का चित्र भेंट कर भगवान बक्स सिंह और डॉ सरिता सिंह ने स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान इतनी भारी तादात में सदस्यता ग्रहण करने वाले हुजूम को देखकर अपने वक्तव्य में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधायक की पत्नी और पिता का आभार व्यक्त किया । उन्होंने सराहना करते हुए कहा की उमड़े जन सैलाब से साबित हो गया है कि गोसाईगंज विधानसभा में आप सभी के शामिल होने से भाजपा का जनाधार उम्मीद से कई ज्यादा बढ़ गया है । तारुन हैदरगंज मोड़ से मंच तक पैदल आने में हमें आधे घंटे लग गए । विधायक के परिवार ने भाजपा को गोसाईगंज में और मजबूती प्रदान कर दी है । पार्टी में सभी सदस्यों का बराबर का हक रहेगा और सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी । पार्टी में सभी का मान सम्मान व स्वाभिमान पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा । पार्टी में शामिल सभी लोग अपने बूथ पर उत्साह के साथ कार्य करें । उन्होंने राम मंदिर का जिक्र भी किया । भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने सपा बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अयोध्या की पहचान दुनिया में है । भगवान राम ने स्वयं आप जैसे लोगों के बल पर अपनी जीत सुरक्षित की थी । भगवान राम ने साधु संतों पर परोपकार व राक्षसों का नाश किया था । जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने भाजपा में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके सम्मान में भारतीय जनता पार्टी कभी कमी नहीं आने देगी । आप लोगों के सहयोग से अंबेडकर नगर और अयोध्या दोनों ही जगहों पर भारी मतों से जीत सुनिश्चित रहेगी । अंबेडकर नगर सहसंयोजक राममोहन भारती ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री के 400 पार के नारे को इस बार भारी बहुमत से अंबेडकर नगर साकार करेगी । सबसे ज्यादा मत इस पूरे लोकसभा में गोसाईगंज विधानसभा से मिलेगा । जो रिकॉर्ड मत रहेगा । भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने अपने वक्तव्य में सरकार की उपलब्धियां का बखान किया । कार्यक्रम में पहुंची भारी भीड़ को देखकर भगवान बक्स सिंह और डॉ सरिता सिंह ने लोगों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में अतिथियों के साथ भगवान बक्स सिंह, अनिल भारती डॉक्टर सरिता सिंह, दीपू सिंह, शैलेश पांडेय, त्रिभुवन प्रजापति, शिव पूजन यादव, महेंद्र मिश्रा सहित पांचो मंडल अध्यक्षों ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीनाथ निषाद व अजय सिंह तो अध्यक्षता भगवान बक्स सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पूरा शिवेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख तारुन विजय प्रताप सिंह पप्पू पाली, राजू सिंह, दीपू सिंह, नीरज सिंह, भरत वर्मा, अरविंद सिंह, गया जीत यादव, आशुतोष सिंह, सोनू पहलवान, मलखान सिंह, मनोज वर्मा, अमर सिंह, सिक्कू तिवारी, अरविंद यादव, महेंद्र निषाद, सहित हजारों लोग शामिल रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here