विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरातन छात्र संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0
201

अवधनामा संवाददाता

शिक्षित व्यक्ति ही समाज का दर्पण: महंत कमल नयन दास

अयोध्या । जिले के चंद्रबली सिंह इंटर कॉलेज सिरसिंडा में वार्षिकोत्सव एवं पुरातन छात्र संगोष्ठी मनाया गया समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास थे। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ
दीप प्रज्ज्वलित कर कमल नयन दास व चंद्रबली सिंह इंटर कॉलेज भाजपा नेत्री स्वाति सिंह ने की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया छात्र-छात्राओं ने नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया पर्यावरण पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया। कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक समाजसेवियों पत्रकारों पुरातन छात्रों व अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतीत महंत कमलनयन दास ने कहा शिक्षित व्यक्ति ही समाज का दर्पण है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही देश व समाज को नई दिशा दे सकता है स्वाति सिंह महानगर मंत्री अयोध्या ने कहा के विद्यालय पहली बार इतनी भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव के साथ-साथ पुरातन छात्रों की संगोष्ठी भी आयोजित की गई है । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए मुझको लगता है कि इन सब गुणों में विद्यालय सबसे अव्वल स्थान है ।जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए ।छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत आवश्यक है इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित अनिल सिंह गुरु प्रसाद सिंह सुर्यकेश सिंह जय सिंह रणधीर सिंह लाला बम बहादुर सिंह सुरेंद्र सिंह राजेश सिंह अभिषेक सिंह पुरातन छात्र धर्मेंद्र सिंह शिवेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कार्यक्रम का संचालन टी बी सिंह ने किया इस अवसर तमाम गणमान्य लोग मौजूद।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here