Sunday, January 25, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurधूमधाम से मनाया गया प्राथमिक विद्यालय रजवारा का वार्षिक उत्सव

धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक विद्यालय रजवारा का वार्षिक उत्सव

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। प्राथमिक विद्यालय रजवारा (अंग्रेजी माध्यम) में वार्षिक उत्सव एवं अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से किया गया । बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव की उपस्थिति एवं संरक्षण में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने धार्मिक, देश भक्ति, सांस्कृतिक एवं सोशल मीडिया निपुण भारत अभियान से संबंधित नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही एवं सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बच्चों के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं मेधावी, शत प्रतिशत उपस्थिति वाले, सुंदर लेख वाले बच्चों को कक्षावाल पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष एवं सदस्य को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में निपुण भारत अभियान राम आएंगे एवं देश भक्ति के गानों पर बहुत ही लोकप्रिय एवं प्रशंसनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सोशल मीडिया के सही प्रयोग पर कक्षा 4 के बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया एवं संदेश दिया इस सोशल मीडिया का उपयोग अच्छे एवं शैक्षिक कार्यों के रूप में किया जाए । कक्षा 5 के बच्चों ने निपुण भारत अभियान पर नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा 1 व 2 एवं 3 के बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रमों पर अपना जलवा बिखेरा एवं देश प्रेम की भावना को बड़े रोष से व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ,एआरपी प्रशांत राजपूत ,एसएमसी अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा सदस्य बबलेश राय, उपाध्यक्ष दीप्ति राजे, शिक्षिका कल्पना श्रीवास्तव विरारी ज्योति, मंजू अंजलि तिवारी अर्चना वर्मा, नीता शिक्षामित्र सीमा एवं रूपकांता आदि उपस्थित रहे। अभिभावक ने अपने बच्चों के कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में सभी के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था रसोइयों द्वारा बड़े ही स्वच्छता पूर्वक की गई। मंच का गरिमामयी संचालन कल्पना श्रीवास्तव शिक्षिका ने किया। अंत में नीलम जैन प्रधान अध्यापिका ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को मोमेटों दे कर अपना अमूल समय देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
अभिभावकों को भी धन्यवाद प्रेषित किया कि अपने बच्चों के कार्यक्रम में शत प्रतिशत प्रति भाग किया एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular