सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन

0
164

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज अयोध्या। रामनारायण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम में मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक प्रदीप जायसवाल जी ने भैया बहनों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप जायसवाल भैया बहनों को सत्य के मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। तथा भैया बहनों को अनुशासन, संगति एवं परिश्रम की राह पर चलकर सफलता प्राप्त करने की राह बताई। परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कई भैया बहनों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को मुख्य अतिथि के हाथों सिल्ड व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले भैया-बहनों को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्राचार्य के साथ साथ विद्यालय के सभी कर्मचारियों को अंग बस्त्र उपहार देकर सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधक जायसवाल ने बताया कि विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए इंग्लिश मीडियम से अबकी बार क्लास चलाई जाएगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडे आए हुए अभिभावक बन्धुओं के प्रति आनंदित हुए। इस मौके पर अभिभावक प्रभाकर तिवारी, निशा तिवारी, भगवती प्रसाद भोजवाल, विद्यालय के प्राचार्य दीनानाथ मिश्रा, चित्र केश सिंह, सुरेंद्र सिंह, गीता सिंह, राम जीयवन यादव, मंसाराम वर्मा, अरविंद पाठक, मनोज पांडे, काजल, रितु, खुशबू समेत अन्य उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here