Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurपशु तस्करों ने किया छात्र की बेरहमी से हत्या

पशु तस्करों ने किया छात्र की बेरहमी से हत्या

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

गोरखपुर। पशु तस्करों ने एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि अपराधियों ने उसे मुंह में गोली मारी और सिर को ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दिया । वहीं एसएसपी गोरखपुर ने अपने बयान में छात्र की मौत का कारण सर के पीछे चोट लगने बताया। मृतक छात्र नीट की तैयारी कर रहा था। मृतक का नाम दीपक गुप्ता है।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके शव को गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर फेंक दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है। गांववालों ने ने विरोध में सड़क जाम कर दिया था जिसे उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों से बात चीत करके घण्टो बाद हटवाया।

घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव की है. सोमवार रात करीब 10 से 15 की संख्या में पशु तस्कर तीन गाड़ियों से गांव पहुंचे. तस्कर दीपक गुप्ता के गोदाम के शटर को तोड़ने का प्रयास करने लगे, उसी समय दीपक का छोटा भाई, जो पास में ही ट्रेवल्स का ऑफिस चलाता है, वहां मौजूद था. उसने तुरंत दीपक को सूचना दी कि कई लोग गाड़ियों से आए हैं और गोदाम का शटर पीट रहे हैं।

सूचना मिलते ही दीपक, जो घर पर था, स्कूटी से गोदाम की ओर निकल पड़ा. गोदाम उसके घर से महज आधा किलोमीटर दूर था। Wइस बीच उसका भाई भी गांव के करीब 10-15 लोगों को लेकर वहां पहुंच गया।

ग्रामीणों और तस्करों के बीच आमना-सामना हो गया. स्थिति बिगड़ते देख तस्करों ने दीपक को पकड़ लिया और उसे डीसीएम गाड़ी में बैठाकर ले गए। हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि दीपक तस्करों के पीछा कर रहा था। कुछ घंटों बाद जब ग्रामीणों और परिजनों ने तलाश शुरू की तो दीपक का खून से लथपथ शव मिला। उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। दीपक का शव करीब 4 किलोमीटर दूर बरामद हुआ।

2ही दूसरी ओर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तस्करों की एक गाड़ी पकड़ ली और उसमें आग लगा दी। वहीं, एक पशु तस्कर को पकड़कर जमकर पीटा, जिससे वह अधमरा हो गया। इस दौरान हालात काबू करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बीच बचाव करते समय एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थानेदार को चोट लगी। पुलिस ने घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया। तस्करों की गाड़ी से दो से तीन मवेशी भी बरामद किए गए हैं।

मंगलवार सुबह जैसे ही दीपक की मौत की खबर पूरे इलाके में फैली, ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। आक्रोशित भीड़ ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात करना पड़ा । अधिकारी लगातार परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

दीपक की मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है । परिजन और गांव के लोग रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सभी आरोपी पशु तस्करों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार तस्करों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

गोरखपुर के पिपराईच में घटनास्थल पर एसएसपी डीआईजी और जिलाधिकारी ने पहुँच कर पीड़ित परिवार के लोगो से बातकर तहरीर ले लिया हैB परिजन और ग्रामीण सड़क से हट गए हैं डीआईजी,डीएम,एसएसपी की मौजूदगी में परिजनों ने अपनी मांग पत्र सौंपा एसएसपी राज करन नय्यर ने बताया कि 5 टीमें लगाई गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी एक भी बख्शा नहीं जाएगा।

मामले को लेकर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया

मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी। सभी वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से सवाद लिया। माना जा रहा है कि सीएम योगी के निर्देश पर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular