खाद न मिलनें से नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम

0
144

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। बुन्देलखण्ड खंड के किसानों का भाग्य भी अजीब है कभी खाद तो कभी पानी तो कभी अन्न पशुओं से जूझना पड़ता है और सकार किसानों को बिजली, पानी, खाद और बीज उपलब्ध कराने का दावा करते हुए नहीं थक रही है वहीं खाद की किल्लत को देखते हुए किसान आधी रात से ही लाईन में लगने के लिए मजबूर हैं।इतना ही नहीं समस्या को देखते हुए छात्राओं को भी स्कूल छोडकर लाईन में लगना पड़ रहा है।इतना ही नहीं खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई
लगभग दस दिन बाद कस्बे के पीसीएफ गोदाम में रविवार को खाद आने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और क्षेत्र के किसानों ने आधी रात से ही खाद के लिए गोदाम में लाईन लगाना शुरू कर दिया।और सोमवार सुबह तक गोदाम के प्रांगण में हजारों किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ को देखते हुए गोदाम प्रभारी द्वारा पुलिस बल की मांग की गई।पुलिस आने के बाद करीब ग्यारह बजे से किसानों को खाद वितरित किए जाने का काम शुरू हुआ।जबकि किसानों का आरोप है कि गोदाम प्रभारी द्वारा पहले कुछ चुनिंदा और पावरफुल लोगों को खाद दे जाती है और बाद में किसानों को खाद बांटी जाती है।और किसानों को खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने पीसीएफ गोदाम के बाहर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जिसमें सपा जिलाध्यक्ष जावेद अहमद भी मौके पर पहुंच गए और किसानों के साथ होने की बात कही।नेशनल हाईवे जाम होने की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने किसानों से बात कर जाम खुलवाया।लेकिन तब तक हाईवे पर वाहनों की दोनों ओर लम्बी लाईनें लग गई थीं।जबकि गोदाम प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्यारह सौ बोरी यूरिया खाद आई थी और एक किसान को एक खतौनी में तीन बोरी खाद दी जा रही है जबकि दो हजार से अधिक किसान इकट्ठा हैं तो खाद सभी को कहां से मिलेगी।और जैसे जैसे खाद की खेप आती है तो किसानों को बांटी जाती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here