मरीज के परिजनों से अराजतत्वो ने की मारपीट, इलाज के अभाव में महिला की मौत

0
29

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र स्थित जानकीनगर में निजी गाड़ी से मरीज ले जाते समय परिजनों से कुछ अराजक तत्वों ने मारपीट करने का मामला सामने आया वह इलाज में देरी होने से बीमार महिला की मौत हो गई महिला का अंतिम संस्कार के करने के बाद परिजनों ने नामजद तहरीर देते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हगयीं।

जिले के कोहड़ा गांव के रहने वाले रजनीश सिंह ने मंगलवार को कसया थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जिसमें उन्होंने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि बीते 20 नवंबर को मेरी चाची की तबीयत काफी गंभीर हो गई। आनन-फानन में हम अपने परिजनों के साथ अपनी निजी बोलेरो गाड़ी से जिला अस्पताल के लिए लेकर निकले। ताकि उनका इलाज हो सके। जैसे ही हम जानकीनगर चौराहे पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग रास्ता अवरुद्ध करके खड़े थे। मेरे ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया पर लोगों ने अनसुना कर दिया। मैं गाड़ी से नीचे उतरा और जाकर उनसे आग्रह करने लगा कि हमारी गाड़ी में मरीज है हमें रास्ता दे दे। इतने में वो लोग हाथापाई पर उतर आए और ईट से सर पर वार कर दिया जिससे मेरा सर फूट गया। उसी दौरान मेरी चाची की तबीयत और खराब हो गई हमने तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी। समय से इलाज ना मिल पाने से उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मेरा इलाज किया जिसमें मेरे सर में कई टांके लगे हैं। हम उनके अंतिम संस्कार के बाद आज पुलिस को नामजद तहरीर देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

एसएचओ आशुतोष तिवारी ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद और अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here