डीएम ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान
अमेठी टीम को विजेता और सुल्तानपुर टीम को उपविजेता मिला दर्जा
सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स अमेठी में चल रहे दो दिवसीय लखनऊ जोन के अन्तर्गत 12वीं अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने डीएम को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। समापन दिवस पर 06 सदस्यीय निर्णायक मण्डल के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निर्णय के उपरान्त टीम प्रतिस्पर्धा में जनपद अमेठी की टीम 26 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही।
जनपद अम्बेडकरनगर की टीम 16 अंकों के साथ द्वितीय व जनपद सुलतानपुर की टीम 10 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। एकल प्रतिस्पर्धा में आरक्षी प्रमोद कुमार जनपद अमेठी प्रथम स्थान पर, आरक्षी आकाश यादव जनपद अम्बेडकरनगर द्वितीय स्थान पर तथा आरक्षी ओमजी त्रिपाठी जनपद अमेठी तृतीय स्थान पर रहे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में नियुक्त समस्त अनुचरों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।