अमेरिका: राष्ट्रपति उम्मीदवार के दौर में भी हिन्दू मुस्लिम का दौर चल पड़ा

0
91

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल तुलसी गबार्ड ने नेताओं द्वारा ‘हिंदूफोबिया’ को फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने इससे जुड़ा पोस्ट भी शेयर किया, जहां एक उबर ड्राइवर एक यात्री को इसलिए उतार देता है क्योंकिवह हिंदू था।

भास्कर डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से हिंदूफोबिया बहुत वास्तविक है। मैंनेइसका अपने सभी कैंपेन में अनुभव किया है।

यह केवल एक उदाहरण है कि इस देश में हिंदूरोज क्या सहते हैं। दुखद यह है कि हमारे नेता और मीडिया न केवल इसको होने देते हैं बल्कि इसे उकसाते भी हैं।’’

पोस्ट के अनुसार,कैब ड्राइवर यात्री पर दिल्ली में मुस्लिमों के खिलाफ दंगा करने का आरोप लगाते हुए हमला करता है और उसे कैब से उतर जाने के लिए कहता है।

जब यात्री पुलिस को बुलाने की चेतावनी देता है,तब वह शांत होता है।हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए हुए प्राइमरी चुनाव में तुलसी गबार्ड को एक भी सीट नहीं हासिल हुई। पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन और बर्नी सैंडर्स दौड़ में सबसे आगे हैं।

तुलसी गबार्ड,अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की पहली हिंदू सदस्य हैं। वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर सेहवाई राज्य का प्रतिनिधित्व करती हैं। गबार्ड ने हाथ में गीता रखकर सदस्य पद की शपथ ली थी। इसके बाद वह चर्चा में आई थीं।गबार्ड ने 16 साल तक अमेरिकीसेना में नौकरी की है।

वर्तमान मेंहाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में गबार्ड को मिलाकर चार हिंदू सदस्य हैं। इसमें वाशिंगटन से प्रमिला जयपाल, कैलिफोर्निया से रो खन्ना और इलिनॉइस से राजा कृष्णमूर्ति हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here