मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर दिन भर तैयारी हुई। भाजपा नेता और पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह पिंटू दिन भर क्षेत्र भ्रमण पर रहे। गोसाईं गंज में उन्होंने भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचकर कर उनकी मां के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
क्षेत्र भ्रमण के बाद अपने कार्यालय पर बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली। कार्यालय प्रभारी विजय पाल उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह की ओर से स्वामी परम हंस आश्रम टीकरमाफी में हवन पूजन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं,साधु संतों और जागरूक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।