जिला प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय में सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से हो रहीं हैं संचालित: हेमन्त पाल

0
703

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ की एल एल बी , बी ए, बी-एससी, बी.कॉम.प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पालियों में चल रही हैं।नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए चीफ़ प्रॉक्टर डॉ सुभाष चन्द्रा आंतरिक सचल दल के साथ परीक्षार्थियों की निगरानी कर रहे हैं।परीक्षाओं के 10वें दिन आंतरिक सचल दल ने दिनांक 03.003.2023 को एल एल बी इंट्रीग्रेटेड प्रथम सेमेस्टर में एक नकलची को पकड़ा है अब तक कुल 04 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं।आज प्रथम एवं द्वितीय पाली में कुल 1281 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो हेमन्त पाल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय में सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहीं हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर परीक्षाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। प्राचार्य प्रो हेमन्त पाल ने परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे परीक्षाओं के दौरान विश्वविद्यालय के निर्देशों का पालन करें।अनुचित साधन का प्रयोग कदापि न करें। कड़ी मेहनत,पूर्ण निष्ठा एवं आत्मविश्वास से परीक्षा दें जिससे सफलता प्राप्त हो सके

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here