आल इण्डिया जश्ने हजरत अब्बास की तैय्यारिया मुकम्मल, आज होगा जश्न,

0
138

अवधनामा संवाददाता

जश्न में मेहमाने खुसूसी मौलाना डा० सैय्यद कल्बे रुशैद रहेंगे

बाराबंकी। आल इण्डिया जश्ने अब्बास का 21वें वर्ष की तैय्यारिया मुकम्मल हो गई है। यह महफिल आज रात्रि 8 बजे, कर्बला सिविल लाइन्स फैजाबाद रोड में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम की खिताबत खतीबे हुसैनियत आली जनाब मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैन, हुसैनी साहब किब्ला मुज़फ्फरनगर करेंगे। मेहमाने एजा़जी़ आलीजनाब मौलाना मेराज हैदर खान साहब किब्ला आजमगढ़ होगें। क़ौम के हुनहर बच्चों व समाज के प्रति अपनी ख़िदमत दे रहे लोगो को हज़रत अब्बास अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। इसके बाद शायर नज़रानये अकीदत पेश करेगें।
अन्जुमन गुन्चये अब्बासिया के तत्वाधान में होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अन्जुमन के अध्यक्ष शाहिद हुसैन रिज़वी और महामन्त्री कशिश संडीलवी ने बताया कि कर्बला सिविल लाइन्स में रात 8 बजे कार्यक्रम की शुरूवात तिलावते कलामे पाक से होगी। जिसको मौलाना हिलाल अब्बास करेगें। तत्पश्चात मेहमाने खुसूसी आली जनाब मौलाना डा. सैय्यद कल्बे रुशैद साहब किब्ला दिल्ली होगें। महफिल की निजामत मशहूर नाजि़म जनाब जा़हिद काज़मी कानपुरी करेगें। देश के मशहूर शायर जनाब नयाब हल्लौरी, हिलाल नक़वी, असिफ जलाल बिजनौरी, सहर अर्शी जौनपुरी, बेताब हल्लौरी, चन्दन सानियाल, वक़ार सुल्तानपुरी, सुहैल बस्तवी, जावेद रजा़ छौलसी, पैगाम बडा़गांवी, मुदस्सिर जौनपुरी, रेहान जलालपुरी, वाहिद गाजी़पुरी, डॉ0 रज़ा मौरावी, कशिश सन्डीलवी, अजमल किन्तुरी, कलीम आजर, बाकर नकवी, मुजफ्फर इमाम बाराबंकवी, डॉ0 मुहिब मौरांवी, सरवर अली रिज़वी, मरजान हाशमी, कामयाब संडीलवी, जा़किर बाराबंकवी आदि नज़रानये अकीदत पेश करेगें। अन्जुमन के सेक्रेट्री-सैय्यद जफर इमाम, नायब सदर,-रज़ा हैदर, सादिक हुसैन, जाफर इमाम, समीर अब्बास, नायब सीक्रेटरी- जी़शान हैदर, अम्मार हैदर, अशरफ हुसैंन वली, निगरा कमेटी-डॉ0 असद अब्बास, रिफाकत हुैसन, इरफाद हुसैन ने हर मज़हबो मिल्लत के लोगों से अपील की है इस कार्यक्रम में आकर सवाबे दारैन हासिल करें। महिलाओं के पर्दे का इन्तेज़ाम रहेगा। बैरूनी हजरात के खाने का इंतजाम अंजुमन की जानिब से रहेगा। महफिल की समाप्ति पर मोमनीनों को कुरांअन्दाजी़ के ज़रिए तोहफ़ा दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here