नटबली मेले की समय दुरूस्त की जायें सारी व्यवस्थाएंः डीएम

0
194

अवधनामा संवाददाता

 जिलाधिकारी ने मेला स्थल किया निरीक्षण
 14 व 15 जनवरी लगेगा नटबली का मेला

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती रंजन ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में उद्यमियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उनका निस्तारण किये जाने हेतु एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्थानीय भूरागढ़ दुर्ग स्थल पर लगने वाले नटबली बाबा मेला 14, 15 जनवरी, 2023 की तैयारियों हेतु स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मकर संक्रान्ति के अवसर पर भूरागढ़ में आगामी जनवरी में लगने वाले नटबली मेला की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए भूरागढ़ दुर्ग स्थल की साफ-सफाई कराये जाने के साथ भूरागढ़ मेला स्थल की रेल पटरी के किनारे बैरिकेटिंग कराये जाने तथा लाइट की समुचित व्यवस्था एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने हेतु सम्बन्धित पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने रोड के किनारे लीकेेज पाइप लाइन को ठीक कराने तथा सुरक्षित स्थानों पर झूले व अन्य मेला सम्बन्धी दुकानों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी तैयारियां मेला के आयोजन से पूर्व पूर्ण कर ली जायें। बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने एवं राजमार्ग पर दुकानों/ठेलों आदि को नही लगाये जाने आदि के बारे में यातायात प्रशासन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। नगर पालिका द्वारा नटबली महोत्सव में सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था भी करायी जाए। भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में निर्मित शहीद स्मारक में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें आवश्यकता अनुसार महिला एवं पुरूष, पुलिस बल की तैनाती करायी जाए। केन नदी में मकर संक्रान्ति स्नान के अवसर पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने हेतु नाव चालक/गोताखोरों की तैनाती आदि की व्यवस्था करायी जाए।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्य के अन्तर्गत सड़क मरम्मत के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने एवं सड़क के किनारे जलभराव न हो इसके लिए रोड के किनारे, नाली बनाये जाने के निर्देश यू0पी0सीडा के आर0एम0 को दिये। उन्होंने विद्युत की समस्या के निस्तारण हेतु 33/11 सब स्टेशन भूरागढ़ का निरीक्षण करते हुए इस सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि किये जाने तथा जर्जर विद्युत के तारों को शीघ्र ठीक कराये जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की निर्वाध आपूर्ति हेतु ट्रिपिंग को रोकने हेतु अलग फीडर के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के अंदर जमा डस्ट का शीघ्र आक्सन कराकर हटवाये जाने एवं रास्ते को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0सीडा को निर्देश दिये कि जिन उद्यमियों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित किये जाने हेेतु प्लाटों का आवंटन किया गया था तथा जिन्होंने अभी तक उद्योग स्थापित नही किये हैं, उनकी समस्याओं एवं उद्योग स्थापित करने हेतु बैठक करायी जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उद्यमियों से भी वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उद्यमियों आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने, सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त कराये जाने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश पुलिस एवं सम्बन्धित अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर, आर0एम0 यू0पी0सीडा, विद्युत, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here