Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeEducationअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बीटैक/बीआर्क की प्रवेश परीक्षा आज शांतिपूर्ण वातावरण में...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बीटैक/बीआर्क की प्रवेश परीक्षा आज शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई।

बीटेक की प्रवेश परीक्षा के लिए 16261 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 7285 अभ्यार्थी शामिल हुए। बीआर्क के लिए 1946 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया जिसमें 716 अभ्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। बीटेक की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक बजे तक एएमयू में बने परीक्षा केन्द्रों के अलावा कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर तथा कोझीकोट में बने 54 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। जबकि बीआर्क की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एएमयू में 6 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई।
परीक्षा कंट्रोलर श्री मुजीबउल्लाह जुबैरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किये गये थे। परीक्षा केन्द्रों पर विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों एवम ओएसडी कंट्रोलर ने दौरा किया। परीक्षा केन्द्रों पर आब्र्जवर भी तैनात किये गये थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्यरत कार्मचारियो द्वारा बी0 टेक व बीआर्क की प्रवेश परीक्षा मे सहायता शिविर लगाये गये जिसमे छात्र छात्राओ को उनके सेंटर के बारे मे जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डा0 अरशद हुसैन कार्यक्रम समन्वयक और मोहसिन जफर खान, ज़ेबा रिज़वी, मो0 अकरम, मुकेश, राहुल, विकार आदि द्वारा सहयोग किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular