राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा

0
400

अवधनामा संवाददाता

मयाबाज़ार-अयोध्या। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 10 अगस्त को बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया – अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं।लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये। प्रभारी प्रधानाचार्य एम.ए. इदरीशी ने सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल कृमि नाशक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, अखिलेश गौड़, रुख्सार बानों, सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं बच्चे मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here