अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किया रोड मैप

0
82

अवधनामा संवाददाता

विद्यार्थी परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने अयोध्या लोकसभा में मतदाता जागरूकता के लिए बनवाया रोड मैप

अयोध्याधाम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय बेनीगंज में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने की। उन्होंने युवाओं को उनके मत का मूल्य बताया। मतदान की शक्ति से परिचित कराया। यह भी बताया कि युवा किसे मतदान करें (कहा कि ऐसे ही दल को ही मतदान करने की जरूरत है, जो देश की सुरक्षा कर सके। बोले, ऐसी सरकार तो कतई न चुनिएगा, जिससे देश फिर से आतंकवाद की आग से झुलस उठे। उन्होंने राम मंदिर पर हुई आतंकवादी घटना की याद दिलाई। कहा कि आतंकवाद का सफाया करने वालों को ही चुने। इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का मंत्र दिया। कहा देश की सुरक्षा, संरक्षा व संवृद्धि देने वाले दल को सत्ता सौंपे। उन्होंने घर- घर संपर्क कर शतप्रतिशत मतदान कराने का आह्वान किया। विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर को सांगठनिक व्यवस्था की दृष्टि से 04 नगरों और 60 वार्डो में बांटा गया है। भौगोलिक स्थिति के अनुसार हर एक नगर में अलग-अलग वार्डो में निहित है। सम्पर्क योजना में 04 नगरों में कुल 60 वार्ड हैं। इन सभी वार्ड के लिए अलग-अलग टोलियां गठित की गयी है। प्रत्येक टोली में पांच से दस कार्यकर्ता समायोजित है और सम्पर्क के दौरान क्षेत्र से अन्य लोगों को भी टोली में शामिल कर लिया जा रहा है। इस तरह टोलियां वार्डो में सम्पर्क शुरू कर चुकी हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता लोगो से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे है बैठक का संचालन महानगर मंत्री सत्यम दुबे व अध्यक्षता डा. आलोक सिंह ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा ,महानगर संगठम मंत्री अंकित भारतीय,विभाग कार्यालय मंत्री दुर्गेश,शशांक सिंह विद्यार्थी,अंश जयसवाल,मानवेन्द्र सिंह ,किशन सिंह,महेश पांडेय,प्रियांशु तिवारी,साहिल कसौधन,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here